Breaking News

वाहन की चपेट आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

लाइव खगड़िया : जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के समसपुर पंचायत के कचरा भवन के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. घटना से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.

मृतक युवकों की पहचान जिले के चौथम थाना क्षेत्र के बड़ी तेलौंछ निवासी सिंघो यादव का पुत्र 25 वर्षीय बिजल कुमार एवं उसी गांव के संजय पंडित का पुत्र 21 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों युवक महेशखूंट बाजार गया हुआ था और वहीं से बाइक से देर शाम को लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया. घटना में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Check Also

श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी शुरू, बैठक आयोजित

श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी शुरू, बैठक आयोजित

error: Content is protected !!