Breaking News

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

लाइव खगड़िया : बिहार में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 8 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. खगड़िया सहित वैशाली, अरवल व किशनगंज में नए पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है. गृह विभाग द्वारा बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई है.

गृह विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चंदन कुशवाहा को खगड़िया का एसपी बनाया गया है. जबकि खगड़िया एसपी सागर कुमार को किशनगंज का एसपी बनाया गया है. जबकि किशोर राय को वैशाली का एसपी एवं राजेन्द्र कुमार भील को अरवल का एसपी बनाया गया है.

जबकि डा इनामुल मएंगनू को किशनगंज एसपी पद से हटा कर गृह रक्षा वाहिनी पटना का समादेष्टा, कार्तिकेय के शर्मा को बी-सैप, पटना में सहायक पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. इन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वहीं विद्या सागर को अरवल एसपी पद से हटा कर अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, पटना के पद पर तैनात किया गया है.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!