सांसद का प्रयास लाया रंग, खगड़िया में रुकेगी ‘वन्दे भारत’ एवं ‘डिब्रूगढ़ देवघर’ एक्सप्रेस ट्रेन
लाइव खगड़िया : सांसद चौधरी महबूब अली कैसर का प्रयास रंग लाया है और वन्दे भारत व डिब्रूगढ़ देवघर एक्सप्रेस ट्रेन खगड़िया जंक्शन पर रूकेगी. गौरतलब है कि सांसद ने हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिलकर खगड़िया में कई महत्वपूर्ण ट्रेनोंं के ठहराव की मांग की थी. साथ ही सांसद ने सोनपुर के रेल बैठक में भी वन्दे भारत एक्सप्रेस के खगड़िया में ठहराव की मांग रखी थी और खगड़िया होते हुए देवघर तक ट्रेन की नई ट्रेन की मांग भी की थी. जिसकी अनुमति रेलवे बोर्ड के द्वारा दे दी गयी है.
अब न्यू जलपाईगुरी से लेकर पटना तक चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खगड़िया में भी रुकेगी. जिसका मंगलवार को सफल परीक्षण भी कर लिया गया. साथ ही डिब्रूगढ़ से देवघर तक चलने वाली डिब्रूगढ़ देवघर एक्सप्रेस भी खगड़िया में रुकेगी.
इधर सांसद ने ट्रेन के खगड़िया ठहराव पर क्षेत्रवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है.