Breaking News

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले 17 सेक्टर पदाधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण, वेतन पर भी रोक

लाइव खगड़िया : निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले सेक्टर पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से उनके वेतन पर रोक लगा दी गई है. उल्लेखनीय है कि 29 फरवरी को जिला पदाधिकारी – सह – जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त जिले के सेक्टर पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें 17 पदाधिकारी अनुपस्थिति पाये गए थे.

मिली जानकारी के अनुसार बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने वाले सेक्टर पदाधिकारियों में प्रमथ मयंक (प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, चौथम), अमरनाथ राय (सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जिला सहकारिता कार्यालय, खगड़िया), रोशन रवि (सहायक अध्यापक, केडीएस कॉलेज, गोगरी), राजेश्वर राय (कनीय अभियंता, एलएईओ, खगड़िया), शंकर राम  (प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अलौली), प्रवीण कुमार चौरसिया (प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, खगड़िया), राजेश कुमार (प्रभारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, खगड़िया), मो शादअंजुम (कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, खगड़िया), सौंदर्य लाल बाबुल भारती (प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, खगड़िया), हिमेश कुमार (कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, चौथम), अनीश कुमार (प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, खगड़िया एवं परबत्ता), विलाश कुमार (प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, परबत्ता), सुमन कुमार मंडल (सहायक लोक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, नगर परिषद गोगरी), वेद प्रकाश (परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, महेशखूंट), मुकेश कुमार सिंह (स्पेशल सर्वे सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, बंदोबस्त कार्यालय, खगड़िया), जनार्दन पासवान (सहायक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-2, खगड़िया) एवं मो जफर हसन (कनीय अभियंता मनरेगा, चौथम) का नाम शामिल है.

बताया जाता है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बगैर किसी सूचना के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना एवं उच्च अधिकारी के आदेश का अवहेलना लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है. ऐसे में सभी संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण समर्पित करने की मांग की गई है. साथ ही स्पष्टीकरण पर विचार होने तक वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया गया है. इधर जिलाधिकारी ने अन्य सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य को अति महत्वपूर्ण बताते हुए इसे पूर्ण गंभीरता से करने का निर्देश दिया है.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!