Breaking News

मुआवजे को लेकर पुल निर्माण कार्य को किसानों ने फिर रोका

लाइव खगड़िया : जिले के चौथम प्रखंड के मालपा घाट और रोहियार घाट के बीच बागमती नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य को एक बार फिर मंगलवार को किसानों ने रोक दिया. मिली जानकारी के अनुसार जमीन के मुआवजा को लेकर निर्माण कार्य को रोका गया था. हालांकि सूचना पर ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर कार्य स्थल पर पहुंचकर किसानों को समझा-बुझाकर कार्य को शुरू करवाया. बता दें कि इससे पहले भी कई बार मुआवजा को लेकर किसान कार्य को रोक चुके हैं. जिस कारण कार्य तय समय पर पूर्ण होने पर संशय है.

मंगलवार को रोहियार गांव की तरफ से स्पेन नंबर आठ पर कार्य चल रहा था. लेकिन किसानों ने कार्य को रोक दिया. किसान का कहना है कि विभाग के द्वारा जबतक मुआवजा की राशि नही मिल जाती, तबतक निर्माण कार्य नही होने दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि मालपा और रोहियार गांव के बीच बागमती नदी पर 28 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल बन जाने से दियारा इलाके के हजारों की आबादी को सीधा फायदा होगा और इधर के लोगों को नाव की सवारी से मुक्ति मिल जाएगी.

345 मीटर का बन रहा है पुल

मिली जानकारी के मुताबिक पीएमजीएसवाई योजना के तहत आरसीसी उच्च स्तरीय पुल का निर्माण जारी है. इस पुल निर्माण का जिम्मा ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल, गोगरी के देखरेख में कराया जा रहा है. पुल की लंबाई 345 मीटर है. जबकि चार सौ मीटर का एप्रोच पथ का निर्माण भी किया जाना है. पुल में कुल पाया कि संख्या 14 है. जबकि 11 पाया का काम पूरा कर लिया गया है. जबकि तीन और पाया का काम शुरू होना है. साथ ही कुल 13 स्पेन का कार्य होना था. जिसमे आठ स्पेन का कार्य पूरा हो चुका है. इधर रोहियार गांव की तरफ से स्पेन आठ पर कार्य को रोक दिया गया.

मामले पर साइट इंजिनियर कुमार विनायक ने कि बार-बार पुल निर्माण का कार्य रोहियार गांव की तरफ से जमीन के मुआवजा को लेकर किसान बंद कर देते है. जिस कारण कार्य समय से पूरा नही हो पाएगा. पहले ही कार्य में काफी देरी हो चुकी है. पुल पर कार्य कर रहे मजदूर कार्य रोक देने के कारण बैठ जाते है. जिससे निर्माण कंपनी को भी बहुत नुकसान होता है.

Check Also

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

जदयू विधायक के भांजे की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!