सरस्वती पूजा के अवसर पर राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के दुरन सिंह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह ने फीता काटकर किया.
प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बरौनी ने माधवपुर को हराया. जबकि बेगूसराय ट्रेनिंग सेंटर टीम ने मुजफ्फरपुर को हराया. बताया जाता है कि कल किशनगंज, भागलपुर, समस्तीपुर, छपरा के बीच मैच खेला जाएगा.
वहीं पंचायत के मुखिया एवं मेला के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह, मेला मंत्री दिलीप कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि चार दिवसीय मेला को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है. मेला में चार चांद लगाने के लिए टावर झूला, मीना बाजार, खेल-तमाशा आदि लगाएं गए हैं और दूर- दुराज से लोग मेला देखने के लोग पहुच रहें हैं.