Breaking News

खगड़िया के संदीप बने‌ंगे जीएसटी कस्टम इंस्पेक्टर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सलारपुर निवासी स्व शशि भूषण यादव एवं रीता देवी के पुत्र संदीप कुमार ने एसएससी सीजीएल के माध्यम से जीएसटी इंस्पेक्टर पद‌ के लिए आयोजित परीक्षा पास कर जीएसटी कस्टम इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज ) पद के लिए चयनित हुए हैं. बताया जाता है कि संदीप ने मुंगेर से दसवीं व बारहवीं तथा पटना से स्नातक करने बाद दिल्ली में परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने तीसरी बार में सफलता हासिल की है.

संदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां व बहन को दिया है. मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार पांच बहनों के बीच एकलौता भाई है. संदीप की सफलता पर उनके परिजन सहित सलारपुर गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है. संदीप कुमार बुधवार को सलारपुर गांव पहुंचे तथा अपनी मां के साथ अतिप्राचीन सिद्ध पीठ श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी, काली मंदिर एवं शिव मंदिर सलारपुर में देवी-देवताओं का पूजा-अर्चना की.

इधर संदीप के सफलता पर कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष नवीन यादव, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, पूर्व मुखिया पवन कुमार चौधरी, प्रधानाध्यापक मो रियाजउद्दीन, सुमन पाठक, पुरूषोत्तम कुमार, गोरव कुमार, रणवीर सिंह, मनोज कुमार यादव, ज्ञान देव कुशवाहा, शिवम वत्स, पंकज कुमार पोद्दार, मनोज सिंह, बीके कुशवाहा, विक्रम कुमार, सुमन पाठक आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!