दवा खिलाकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की हुई शुरूआत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं पीएचसी प्रभारी परबत्ता डॉ कशिश के द्वारा फाइलेरिया की दवाई खिलाकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार, एएनएम रश्मि कुमारी, मनीष कुमार (केटीएस), आशा दीदी सहित शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
इस अवसर पर बच्चों ने रंगोली के माध्यम से फाइलेरिया से होने वाली शारीरिक परिवर्तन को दर्शाया एवं “मकतब इस्लामपुर देता यह संदेश मलेरिया मुक्त हो अपना देश”, “हम सब का है एक ही सपना फाइलेरिया मुक्त हो भारत अपना”, “फाइलेरिया है लाइलाज इससे बचने की तैयारी कर लो आज” जैसे नारा दिया. मौके पर आगंतुकों का विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित बैज देकर सम्मानित किया गया.
वहीं बीडीओ एवं पीएचसी प्रभारी ने बताया कि डोर टू डोर फाइलेरिया दवाई का वितरण किया जायेगा. जिसमें सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है. फाईलेरिया रोधी दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर अन्य सभी को फाईलेरिया रोधी दवा सेवन करना चाहिए.
मौके पर प्रधानाध्यापक मो रियाजउद्दीन, शिक्षक दीपक कुमार, प्रत्यय कुमार, जितेंद्र कुमार, नितिन कुमार, प्रियम कुमार, अब्दुल वहाब, चांदनी कुमारी, रेशमा प्रवीण, शहाबुद्दीन, मोहम्मद सरफराज अहमद, मोहम्मद मुख्तार आलम मंसूरी, मोहम्मद शमशेर आलम, मोहम्मद नसीम नजर, मोहम्मद नुरुज़्ज़मा, मोहम्मद हुसैन अहमद, शहनाज बेगम, रजिया तबस्सुम, रुबीना शाहीन, फातिमा खातून, निकहत बानो, फरहत लिली, सचिव चुन्नी खातून आदि उपस्थित थे.