वोट की ताकत समझिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट दीजिए : प्रशांत किशोर
लाइव खगड़िया : जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर रविवार को बेगुसराय होते हुए खगड़िया जिले में प्रवेश किया. इस दौरान कई जगहों पर फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया. प्रशांत किशोर की पदयात्रा में बैंड, ढोल-नगाड़ों के साथ कई घोड़े भी दिखे. जन सुराज पदयात्रा के दौरान युवाओं की भीड़ दिगी. जिले में प्रशांत किशोर ने 6 किलोमीटर तक पदयात्रा की. इस क्रम में वेरहीमपुर के अवध बिहारी संस्कृत उच्च विद्यालय मैदान से पदयात्रा शुरू कर रहीमपुर चौक, संस्कृत स्कूल रहीमपुर, बलुआही बूढ़ी गंडक ब्रिज से बलुआही चौक, जेएनकेटी इंटर स्कूल से होते हुए बेंजामिन चौक, डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक, सूर्य मंदिर चौक, सन्हौली के बाजार समिति मैदान रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे.
बताया जाता है प्रशांत किशोर बीते 17 महीनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. 2 अक्टूबर 2022 को प्रशांत किशोर ने पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत की थी. पश्चिम चंपारण से शुरू हुई पदयात्रा शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय से होते हुए खगड़िया पहुंची है.
अपनी पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर कई जगहों पर जन संवाद कर लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिलाया. उन्होंने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट देने का आह्वान किया. जनसंवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लोगों को वोट की सही कीमत नहीं पता. आप जिसे एक वोट को देकर देश का राजा बनाते हैं, वो आदमी हर साल 45 लाख करोड़ रुपए की तिजोरी का मालिक बनता है. एक वोट देकर जिसको आप बिहार का राजा बनाते हैं, वो आदमी हर साल ढाई लाख करोड़ रुपए की तिजोरी का मालिक बनता है. इतनी बड़ी तिजोरी की चाबी मुफ्त में अनाज व जाति के नाम पर दीजिएगा तो इसका खामियाजा कौन भुगतेगा ? साथ ही उन्होंने कहा कि वोट की ताकत को समझिए और अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट दीजिए. यही समझाने के लिए वे गांव-गांव पैदल चल रहे हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform