लाइव खगड़िया : शहर के कोशी महाविद्यालय में हाई मास्क लाइट लगाने की मांग को लेकर कोशी महाविद्यालय छात्र संघ के नेता निखिल कुमार ने सांसद चौधरी महबूब अली केसर को आवेदन दिया है. मामले पर छात्र नेता निखिल कुमार ने बताया कि सांसद योजना से जिले भर में हाई मास्क लाइट लगाया जा रहा है. कोशी महाविद्यालय परिसर में भी हाई मास्क लाइट लग जाने से यहां भी रात में रोशनी रहेगी.
साथ ही छात्र नेता ने बताया कि महाविद्यालय में बिहार सरकार कल्याण विभाग के द्वारा वर्तमान में ओबीसी छात्रावास एवं अल्पसंख्यक छात्रावास सुचारू रूप से चल रहा है. भविष्य में अर्धनिर्मित महिला छात्रावास, सामान्य छात्रवास और एससीएसटी छात्रावास में भी छात्र रहेंगे. ऐसे में महाविद्यालय परिसर में हाई मास्क लाइट लग जाने से रात में छात्रों को सुविधा होगी. मौके कर छात्र नेता प्रिंस कुमार भी मौजूद थे.