दो लाख छिनतई मामले में एक की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मथुरापुर पेट्रोल पंप के पास से मंगलवार को 02 लाख रुपए छिनतई मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के सोकहारा निवासी अमित तिवारी को छिनतई की राशि में से 10 हजार रुपये सहित घटना के दौरान पहने गए कपड़े के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. जबकि घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गोगरी थाना क्षेत्र के मथुरापुर से उचक्के दो लाख रुपयों से भरा बैग झपट कर फरार हो गये थे. बताया जाता है कि मथुरापुर निवासी कृष्ण कुमार यूनियन बैंक की शाखा से दो लाख रुपए की निकासी कर अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो उचक्कों ने उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग झपट लिया और फरार हो गये थे.
घटना की खबर मिलते ही गोगरी के थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने सशत्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे थे और मामले की जांच शुरू कर दी थी. इस क्रम में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया और फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.