राजद जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में दर्जनों युवाओं ने ग्रहण की पार्टी की सदस्यता
लाइव खगड़िया : राजद के कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला कार्यालय में सोमवार को मानसी प्रखंड के दर्जनों युवाओं ने पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर राजद जिलाध्यक्ष सह जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की उपस्थिति में राजद की सदस्यता ग्रहण किया.
सदस्यता ग्रहण करने के बाद राजद जिलाध्यक्ष ने मानसी नगर पंचायत निवासी अभिषेक कुमार सिंह को जिला सचिव के पद पर मनोनित किया और उन्हें मनोयन प्रमाण पत्र सौंपा गया.
इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा व गरीबों के हमदर्द लालू प्रसाद यादव के विचार धारा को वे खगड़िया जिला में आमलोगों के बीच पहुचाने का काम कर रहे. इधर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा महागठबंधन की सरकार में बिहार के युवाओं को नौकरी देने का काम किया गया. जिससे युवा प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं.
मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव, राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, परबत्ता नगर अध्यक्ष अली इमाम, पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, कार्यालय सचिव सर्वजीत पांडे सहित राजद की सदस्यता ग्रहण वाले नीतीश कुमार, बादल कुमार, मणिकांत कुमार सिंह, बिट्टू कुमार चौधरी, विकास कुमार, रूपेश कुमार, कन्हैया कुमार, संतोष कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार, अंकित कुमार, गौतम कुमार, नवनीत कुमार, अमन कुमार, प्रशांत कुमार, सन्नी कुमार आदि मौजूद थे.