Breaking News

JCO चंदन कुमार मिश्र के शहादत दिवस पर युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : उत्तरी सिक्किम के लाचेन से करीब 15 किमी दूर जेमा में 23 दिसंबर 2022 की सुबह भारतीय सेना का एक ट्रक बड़ी खाई में गिर गया था. जिसमें में 20 जवान सवार थे‌ और हादसे में‌ 16 जवान शहीद हो गए थे. इस हादसे में खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव पंचखुट्टी निवासी डॉ दिनेश मिश्र (नकुल मिश्र) व मंजू देवी के पुत्र जेसीओ चंदन कुमार मिश्र भी शहीद हो गए थे.

इधर जेसीओ चंदन कुमार मिश्र की शहादत दिवस पर शनिवार को श्रीकृष्ण इंटर उच्च विद्यालय नयागांव के मैदान में स्थापित शहीद कैप्टन आनंद स्मारक से युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च नयागांव पंचखुट्टी चौक होते हुए शहीद जेसीओ चंदन कुमार मिश्र के आवास तक पहुंचा. वहीं उपस्थित युवाओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. इस दौरान ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, चंदन तेरा नाम रहेगा’ का नारा गूंजता रहा.

मौके पर सोनू आनंद, गौतम राय, दिवेश, बाबुल, सुधांशु, शिवम, गौरव, सुमित, लल्लू, बिट्टू, रिशव, सोनू, कन्हैया, छोटु, गोलू, चंदन, अमृतेश, सूरज, मोनू, मनीष, चिंटू, अभिनंदन, करण, ऋतिक, अंकित, आयुष, हिमांशु, शुभम, अभिषेक, बिट्टू आदि उपस्थित थे.

Check Also

सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

error: Content is protected !!