मानसी प्रखंड के रिक्त पद पर होगा विकास मित्र का नियोजन
लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड में विकास मित्र के रिक्त पद पर नियोजन किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार मानसी प्रखंड में कुल एक विकास मित्र का पद रिक्त है. जिसको लेकर नियोजन किया जाना है. रिक्त पद पर नियोजन के लिए संबंधित खुटिया पंचायत के महादलित बहुलता प्राप्त जाति के अभ्यार्थी 01 जनवरी 2024 से 10 जनवरी 2024 तक संबंधित प्रखंड मुख्यालय के कार्यावधि में आवेदन पत्र समर्पित कर सकते हैं.
विकास मित्र का रिक्त पद
• जिला – खगड़िया
• प्रखंड – मानसी
• पंचायत/वार्ड – खुटिया
• रिक्त पद – 01
• आरक्षण कोटि – धोबी (सामान्य)
शैक्षणिक योग्यता
मैट्रिक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी का चयन किया जाना है. मैट्रिक पास अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में नन-मैट्रिक, नौवीं पास, आठवीं पास, सातवी पास, छठीं पास, पाँंचवी पास का नियोजन किया जा सकेगा और महिला के लिए शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर साक्षर रहने पर भी उनका चयन किया जा सकेगा.
इच्छुक आवेदकों के लिए 01 जनवरी 2024 से 10 जनवरी 2024 तक आवेदन पत्र का प्रपत्र सदर अनुमंडल कार्यालय एवं मानसी प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध रहेगा.