Breaking News

‘आसरा-खगड़िया’ का उद्घाटन कर सांसद ने दिव्यांगजनों को दी बड़ी सौगात

लाइव खगड़िया : सांसद चौधरी महबूब अली कैसर अपने दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिव्यांगजनों को तोहफा‌ दिया है. सांसद ने जिले के गोगरी प्रखण्ड के चैधा बन्नी के दुर्गा स्थान के समीप एलिम्को अधिकृत विक्रय एवं सेवा केन्द्र ‘आसरा- खगड़िया’ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बेलदौर के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल उपस्थित थे.

मौके पर सांसद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘आसरा- खगड़िया’ में दिव्यांगजनों को उनके ज़रुरत की तमाम सामग्री मिलेगी. वहीं सांसद ने बताया कि एलिम्को अधिकृत विक्रय एवं सेवा केन्द्र पूरे भारत में सिर्फ 40 शहरो में हैं और बिहार में सिर्फ 3 शहरो में ही हैं. ज़िसमे से एक का आज खगड़िया में आज उद्घाटन किया गया. ऐसे में अब दिव्यांगजनो को उनके सहायक उपकरण बनवाने के लिए किसी दूसरे ज़िला नहीं जाना होगा. साथ ही सांसद ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले भी ऐसेसमेंट शिविर का आयोजन भारत सरकार के ऐडिप योजना के तहत एलिम्को के द्वारा करवाया था. सभी दिव्यांगजनो को जल्द ही सहायक उपकरण भी बांटा जायेगा.

क्षेत्र दौरे के दौरान सांसद ने झिकटिया पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि शंभू चौरसिया के साथ 10 लाख की लागत से निर्मित सड़क का भी उद्घाटन किया. मौके पर चौथम प्रमुख प्रतिनिधि चन्दन सिंह, नरेश बादल, मो मासूम, मनीष चौधरी, ग्याधर मुखिया, मनोज मुखिया, मनेलाल मुखिया, दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे. साथ ही सांसद ने चौथम प्रखण्ड परिसर में चयन मुक्त की गई सेविकाओ एवं सहायिकाओ से मुलाकात की और मौके पर ही आलाधिकारी से बात कर चयन मुक्ती के आदेश को रद्द करने की बातें कही. वहीं सांसद ने सेविकाओ एवं सहायिकाओं को बताया कि उनके मानदेय बढ़ोतरी का मुद्दा उन्होंने सदन में भी उठाया है.

Check Also

कलश शोभा यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा शुरू

कलश शोभा यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा शुरू

error: Content is protected !!