Breaking News

चौकीदार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के तिलाठी चौक पर गुरुवार की सुबह बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी.. घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान बेलदौर थाना में प्रतिनियुक्त चौकीदार घनश्याम मालाकार के रूप में हुई. वे उसी थाना क्षेत्र के तिलाठी गांव के रहने वाले थे. हत्याकांड के बाद पुलिस घटना के कारणों एवं बदमाशों की पहचान में जुट गई है. .इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार भी मौके पर पहुंचे. साथ ही FSL टीम को भी बुलाई गई.

घटना के बाद गॉड ऑफ ऑनर के साथ चौकीदार घनश्याम मालाकार को श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि के दौरान गोगरी डीएसपी रमेश कुमार, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार, एसआई जयप्रकाश सिंह, सतीश पटेल, नगीना प्रसाद, अनिल पासवान, सुनील कुमार सिंह, एएसआई दिलीप कुमार, सेवा निर्मित दफेदार मोहम्मद जियाउद्दीन, सेवानिवृत्ति चौकीदार नरेश प्रसाद सिंह, चौकीदार इंदल चौधरी, राकेश कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार मौजूद थे.

सेवानिवृत्त दफादार मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि घनश्याम मालाकार 33 वर्ष 2 माह से बेलदौर थाना में सेवा देते आ रहे थे. वे 11 अगस्त 1990 को चौकीदार बल पर प्रतिनियुक्ति हुए थे. बताया जाता है कि वे नेक दिल इंसान थे और, छोटे बच्चे को भी भाई कह कर ही बुलाते थे. चौकीदार घनश्याम मालाकार अपने पीछे पांच पुत्र, दो पुत्र के साथ पत्नी को छोड़ गए हैं. उनकी हत्या से बेलदौर थाना क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

Check Also

पत्नी ने किया ससुराल जाने से इंकार तो आक्रोश में पति ने खुद पर कर लिया प्रहार, मौत

आत्महत्या या हत्या ? जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!