Breaking News

प्यार के लिए सरहद पार, चीन की युवती व खगड़िया का युवक बंधे वैवाहिक बंधन में

लाइव खगड़िया : कहा जाता है कि प्यार सरहदों की बंदिशों को नहीं मानता और एक बार फिर प्यार ने इन बंदिशों को तोड़ डाला है. चीन‌ की एक युवती भारतीय बहू बनने की ख्वाहिश रखते हुए अपना देश छोड़ आई है. शहर के मेन रोड स्थित एक होटल में आयोजित जिले के युवक व चीन की युवती का शादी समारोह चर्चाओं में हैं.

देखें, शादी समारोह की झलकियां

दरअसल शहर के रंजीत प्रसाद गुप्ता व उर्मिला देवी के पुत्र राजीव कुमार गुप्ता पढ़ाई करने चीन गए थे. इस दौरान ही उनकी दोस्ती चीन की एक युवती लियू डन से हुई और वक्त के साथ यह दोस्ती कब प्यार में बदल गया, दोनों को पता ही नहीं चला. फिर तो प्यार परवान चढ़ता ही गया और आखिरकार दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. लेकिन इस शादी के लिए दोनों के परिवार वालों की रजामंदी नहीं मिली. लेकिन दोनों के बीच प्यार का सिलसिला चलता रहा.

आखिरकार वर्षों बाद दोनों परिवार के लोग तैयार हुए तो चीन की युवती सरहद को लांघतीं हुए भारत पहुंची और फिर हिन्दू रीति-रिवाज के साथ वे बीती रात वैवाहिक बंधन में बंध गईं. हलांकि शादी समारोह में युवती के परिजन शामिल नहीं थे. लेकिन युवती अपने प्यार को पाकर खुश दिखीं और बताया गया कि उनके परिजन को भारत आने का वीजा तैयार नहीं हो सका, जिसकी वजह से वे लोग समारोह में शामिल नहीं हो सके. चर्चित शादी समारोह में विदेशी दुल्हनिया ने‌ दुल्हन के ड्रेस में जमकर ठुमके लगाए. बताया जाता है कि नवविवाहित दुल्हन हिन्दी सीख रही है.

Check Also

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल : औरों से अलग विशेषता देने की कोशिश

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल : औरों से अलग विशेषता देने की कोशिश

error: Content is protected !!