Breaking News
IMG 20231201 WA0016 1

9 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी- पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव स्थित मां भगवती मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के आयोजन को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. शुक्रवार की सुबह 501 कुंवारी कन्या व दर्जनों महिलाएं मां भगवती मंदिर परिसर से उत्तरवाहिनी अगुआनी- गंगा घाट तट पर से आयोजन स्थल तक माथे पर कलश रख पहुंची. इस दौरान जय श्री राम, जय श्री राम के जयकारे लगते रहे. कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली और उसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

वहीं आयोजक डॉ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मां भगवती के द्वारा मनोकामनाएं पूर्ण होने पर मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जहां कथा वाचन के रूप में परम पूज्य दुर्गेशानंद जी महाराज का आगमन हो चुका है. जिनके मुखारविंद से 9 दिनों तक श्रोतागण भागवत कथा श्रवण करेंगे. जबकि परम पूज्य दुर्गेशानंद जी महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से कलयुग के पांच प्रकार के महापापों का नाश हो जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मृत्यु को जानने से मृत्यु का भय मन से मिट जाता है. जिस प्रकार परीक्षित ने भागवत कथा का श्रवण कर अभय को प्राप्त किया, वैसे ही भागवत कथा जीव को अभय बना देती है.

मौके पर आयोजन समिति के संचालक सदस्य पंकज कुमार, बालमुकुंद हजारी, सुनील चौधरी उर्फ अनिल, कृष्ण कन्हैया राय, विनय चौधरी, रजनीश चौधरी, मनोज चौधरी, चंद्रभूषण चौधरी, उपेंद्र हजारी, प्रेम निधि मिश्रा, प्रभास मिश्रा, सुमन चौधरी, सोनू प्रीतम, समाजिक कार्यकर्ता श्रवण आकाश आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0000

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

अगुवानी गंगा घाट पर श्रीगंगा महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, भक्ति और विकास के संकल्प के साथ गूंजा पूरा क्षेत्र

error: Content is protected !!