Breaking News

50 हजार का इनामी कटघरा दियारा से गिरफ्तार

लाइव खगड़िया : जिले की पुलिस को 50 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में तीन संगीन मामले दर्ज हैं और पुलिस को उसकी तलाश थी.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलदौर थाना क्षेत्र का इनामी अपराधी सोनू मंडल गोगरी के कटघरा दियारा में छिपा हुआ है. सूचना के आधार एवं एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटघरा दियारा क्षेत्र का घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सोनू मंडल को गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में पुलिस जुटी हुई थी.

छापेमारी दल में गोगरी के थानाध्यक्ष अहमद अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक लाल बिहारी यादव, व्रजा प्रभारी मनोज कुमार, स.अ.नि. तारकेश्वर सिंह सहित तकनीकी शाखा व सशस्त्र बल शामिल थे.

Check Also

पत्नी ने किया ससुराल जाने से इंकार तो आक्रोश में पति ने खुद पर कर लिया प्रहार, मौत

आत्महत्या या हत्या ? जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!