Breaking News

छठ पूजा के अवसर पर सात दिवसीय मेला का आयोजन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत के नयागांव गोढियासी गांव में छठ पूजा के अवसर पर 20 नवम्बर से 26 नवम्बर तक सात दिवसीय मेला का आयोजन किया जाएगा. वहीं 19 एवं 20 नवंबर को अखंड रामधुन का भी आयोजन किया जाना है. जिसकी तैयारियों पूर्ण कर ली गई है.

मेला कमिटी के अध्यक्ष अध्यक्ष आदर्श कुमार उर्फ शेखर, सचिव शंभु मंडल, कोषाध्यक्ष लगीन मंडल आदि ने बताया है कि मेला का विधिवत् उद्घाटन 20 नवम्बर को अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन के द्वारा किया जाएगा. मेला में प्रत्येक दिन नाटक प्रतियोगिता के साथ-साथ वालीबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रखंड स्तरीय टीम भाग लेगी‌. वहीं प्रत्येक दिन विदेशिया नृत्य, छठ पूजा पर आधारित कोरस झांकी, चेरेटी शो आदि का भी आयोजन किया जाएगा. मेला को आकर्षक बनाने के लिए मौत का कुंआ, टावर झूला, मीना बाजार, सर्कस आदि भी उपलब्ध रहेंगे. इस अवसर पर नाट्य कला मंच का उद्घाटन मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री बब्लू सहनी के द्वारा किया जाएगा.

बताया जाता है कि नयागांव गोढ़ियासी में विगत ढाई दशक से छठ पूजा के अवसर पर सात दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर कलाकारों के द्वारा आकर्षक ढंग से मूर्ति का निर्माण जाता रहा है. जो कि आकर्षण का केंद्र बना रहता है. शनिवार को मेला का निरीक्षण करने एसडीओ अमन कुमार सुमन, डीएसपी रमेश कुमार, बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ चंदन कुमार भी पहुंचे.

Check Also

खुला कार्तिक मंदिर का पट, मेला आरंभ

खुला कार्तिक मंदिर का पट, मेला आरंभ

error: Content is protected !!