युवा राजद के कई कार्यकर्ताओं को मिली नई जिम्मेदारी
लाइव खगड़िया : राजद के कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला कार्यालय में युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए शाश्वत अनुराग को युवा राजद का नगर अध्यक्ष, रौशन कुमार को जिला प्रवक्ता, अनिल कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव को जिला महासचिव, अजीत तिवारी, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार यादव, मो शमीम, चंद्रकांत यादव, दीपक कुमार यादव व पूर्व पंचायत सचिव चंदन पासवान को युवा राजद का जिला सचिव मनोनित किया. साथ ही नवमनोनीत पदाधिकारियों को मनोयन पत्र सौंपा. इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी एवं पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव भी उपस्थिति थे.
वहीं युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी ने कहा कि युवा राजद का ग्राम चौपाल कार्यक्रम बिहार के विभिन्न पंचायतों के गांव में चल रहा है. जिसकी मॉनिटरिंग के लिए युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष विभिन्न जिलों में पहुंच रहे हैं. जबकि राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर यादव ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि कार्यकर्ता दूसरे चरण का आंदोलन चलाकर लोगों को केंद्र सरकार के गलत नीति, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर ग्राम चौपाल कर रही है.
मौके पर युवा राजद के प्रधान महासचिव मो नसीम उर्फ लंबू, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, जिला महासचिव गौरव कुमार, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार आदि मौजूद थे.