कर्पूरी चर्चा : 27 अक्टूबर को अलौली में जदयू नेताओं का लगेगा जमघट
लाइव खगड़िया : जिले के अलौली प्रखण्ड के सरस्वती स्थान गाजीघाट शुम्भा मैदान में 27 अक्टूबर को जदयू का अलौली विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. यह बातें जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल के मुआयना करने के उपरांत मीडिया से कही. वहीं उन्होंने बताया कि कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री रत्नेश सदा, सांसद दिलेश्वर कामत, पूर्व मंत्री व विधायक दामोदर रावत, पूर्व मंत्री व विधायक बीमा भारती, विधायक विजय सिंह निषाद, अलीम अंसारी, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी सहित पार्टी के कई अन्य प्रदेश तथा जिला स्तरीय नेता भाग लेंगे.
वहीं जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने जिले में शांति-सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा व मेला सम्पन्न होने पर जिले वासियों तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष सह पार्टी प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह, शुम्भा के मुखिया अशोक सिंह, जिला महासचिव मोहम्मद फिरदोष आलम, मोहन सिंह, अलौली प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, पंचायत अध्यक्ष मुन्ना कुमार आदि उपस्थित थे.