Breaking News

जन संवाद कार्यक्रम में लोगों को दी गई सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के
गोगरी प्रखंड के महेशखूंट ग्राम पंचायत भवन तथा ईटहरी पंचायत में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं डीएम अमित कुमार पांडेय ने लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही लोगों की प्रतिक्रिया व सुझाव भी लिया गया.

इस अवसर पर लोगों को सरकार के 44 विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारी के माध्यम से जानकारियों उपलब्ध करवाई गई. साथ ही लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य, आवास योजना, सड़क, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पेंशन योजना, उत्पाद विभाग, मत्स्य, कल्याण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग पीएचईडी, बैंकिंग, महिला सुरक्षा जैसे विभागों के योजनाओं के बारे में बताया.

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एसपी अमितेश कुमार के द्वारा 112 की सुविधा व थाना द्वारा बनाए गए पंचायत स्तरीय वॉट्स ऐप ग्रुप से लोगों को जुड़ने के प्रति जागरूक किया गया. जबकि उप विकस आयुक्त के द्वारा आवास योजना एवं अपर समाहर्ता के द्वारा भूमि संबंधी मामलों की जानकारी दी गई. मौके पर डीडीसी संतोष कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

वाहन की चपेट आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

वाहन की चपेट आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

error: Content is protected !!