Breaking News

बेरोजगारी, महंगाई व नई शिक्षा नीति के विरोध में राजद ने किया दूसरे चरण के आंदोलन का आगाज

लाइव खगड़िया : प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर राजद के कृष्णापुरी बलुआही स्थित कार्यालय में गुरुवार को युवा राजद की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव एवं संचालन युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष रितेश कुमार ठाकुर ने किया. मौके पर केंद्र सरकार से देश भर में जाति आधारित जनगणना की मांग रखी गई. साथ ही बेरोजगारी, महंगाई व नई शिक्षा नीति के विरोध में दूसरे चरण के आंदोलन की शुरुआत की गई. वहीं बताया गया कि आज से युवा राजद के कार्यकर्ता गांव -गांव जाकर हैंडबिल के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधि एवं आमलोगों को जागरूक कर केंद्र सरकार के गलत नीति को बताने का काम करेंगे. साथ ही 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर सभी प्रखंड मुख्यालयों में ग्राम चौपाल के साथ दूसरे चरण का आंदोलन समाप्त होगा.

इसके पूर्व समाजवादी नेता डॉ राममनोहर लोहिया के पुण्यतिथि पर पूर्व नगर सभापति सह राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, कैलाशचंद्र यादव, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता अजित सरकार, चंद्रशेखर कुमार, महासचिव चंदन सिंह, दीपक कुमार, अनिल यादव, जिला सचिव लड्डू रजक, शकलदीप यादव, प्रदेश महासचिव कृष्णबोल निषाद, प्रदेश सचिव मनीष यादव, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजू सहनी आदि ने दिवंगत नेता के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति लागू करना चाहती है. जो एससीएसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समाज के गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है. साथ ही उन्होंने कहा कि निजी विश्वविद्यालय का आना मौजूदा आरक्षण नीति को समाप्त करना है. निजी विश्विद्यालयों को सरकारी विश्विद्यालयों समक्ष स्थापित करना बहुजनों के लिए अभिशाप होगा. 05 अप्रैल 2006 को लागू आरक्षण नीति निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना से बुरी तरह प्रभावित होगा. नई शिक्षा नीति सरकारी स्कूल और कॉलेज को धीरे धीरे समाप्त कर देगा. जहां आज 90 प्रतिशत वंचित, दलित, पिछड़ा व अतिपिछड़ा समाज के बच्चे पढ़ते हैं.

इस अवसर पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 के पहले महंगाई डायन बनकर खा रही थी और अब चुड़ैल बनकर चबा रही है. लेकिन मोदी सरकार पड़ोसी देश के खाद्य वस्तुओं का दाम बताकर राष्ट्रभक्ति का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेती है. बैठक में युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, युवा राजद प्रवक्ता लव कुमार लवली, महासचिव राणा कुमार, नीरज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव, शशि कुमार यादव, अनुज कुमार यादव, अवधकिशोर, मनराज, चंद्रभास्कर कुमार, विक्रम राउत, रिंकी चौधरी आदि मौजूद थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!