4th ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप में अभिनीत को गोल्ड मेडल, सिल्वर प्राची व जयश्री के नाम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रंंखड के सौढ उत्तरी पंचायत के सतीश नगर निवासी भारतीय सेना के सुवेदार इन्द्र देव भूषण व शिक्षिका सुधा कुमारी के पुत्र अभिनीत अर्श ने पटना के मौर्या होटल में आयोजित फोर्थ ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने विद्यालय सहित जिले का नाम रौशन किया है. अभिनीत अर्श जिले के एस एल डीएवी स्कूल के आठवीं के छात्र हैं.
चैंपियनशीप को लेकर कराटे कोच गौरव कुमार ने बताया है कि प्रतियोगिता में झारखंड, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा एवं बिहार के 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के लगभग पांच सौ छात्र ने भाग लिया था. जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अभिनीत अर्श ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
चैंपियनशीप में परबत्ता नगर पंचायत निवासी धीरज कुमार दास व निशा कुमारी (आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका) की पुत्री प्राची कुमारी एवं मोजाहिदपुर निवासी विवेक भगत की पुत्री जय श्री ने भी सिल्वर मेडल जीतकर अपने विद्यालय सहित जिले का नाम रौशन किया है. दोनों ही डीएवी स्कूल महेशखूंट की दसवीं की छात्रा हैं. जिसके कोच सुमित सिन्हा ने कहा कि प्रतियोगिता में दोनों ही छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. साथ ही उन्होंने बताया कि ली मार्शल आर्ट के संस्थापक सेन्साई अविनाश कुमार एवं सेलेब्रिटी के रूप में उपस्थित अभिनेत्री व मॉडल जसवीन कौर के द्वारा उन्हें मेडल प्रदान किया गया.