मिशन जिंदगी के तहत लोगों ने किया रक्तदान, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मिशन जिंदगी के तहत सोमवार को परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, जनप्रतिनिधी एवं अस्पताल के कई कर्मियो ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए रक्तदान किया.
वहीं जदयू के राज्य परिषद सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार ने रक्त दान कर कार्यक्रम का शुरूआत किया. जिसके बाद रक्तदाताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गया और रक्तदाताओं का उत्साह देख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कशिश ने आभार व्यक्त किया. वहीं उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महादान है और 18 से 65 वर्ष का स्वस्थ्य महिला व पुरुष स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं. रक्तदाताओं को एक ओटीपी प्राप्त होगा और उस ओटीपी के माध्यम से जरूरत पड़ने पर उन्हें किसी भी सरकारी अस्पताल से रक्त मिल सकता है.
रक्तदान शिविर में कुल 40 लोगो ने 40 यूनिट रक्त का दान किया. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश, स्वास्थ्य कर्मी रिपूंजय कुमार, प्रिति कुमारी, इंदू कुमारी, अंजना कुमारी, गुंजन कुमारी, अनुपम कुमार गौतम, श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे. शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.