भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में सोमवार को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष सह सेवा सप्ताह पखवाड़ा कार्यक्रम के जिला प्रभारी जितेंद्र यादव ने किया. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. साथ ही उनके विचारों को याद किया गया.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शत्रुघन भगत ने कहा कि सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई और उनके जन्मदिवस 2 अक्टूबर को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज गांधी के विचारों को अपने जीवन में धारण करने एवं उनके बताए हुए मार्ग ऊपर चलने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश की द्वितीय प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री ने भारत को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिया. इन दोनों महापुरुषों के विचारों से हमें सीख लेने की आवश्यकता है.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व लोकसभा संयोजक रवीश चंद्र सिन्हा, पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, कार्यक्रम प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने सेवा सप्ताह पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के समापन पर कहा कि बापू अहिंसा के पुजारी थे और हमें उनके विचारों व उनके बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री अपने जीवन काल में देश के लिए जय जवान जय किसान का नारा दिया. दूसरी ओर महिला सशक्तिकरण के लिए देश में पहली बार महिला संवाहक की नियुक्ति की एवं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी की जगह पानी की बौछार का प्रावधान लाया. उन्होंने हिंदुस्तान और पाकिस्तान की युद्ध में भारत का मनोबल सदैव ऊंचा रखा और वे देश के प्रति समर्पित रहे.
कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नंदू कुमार, जिला महामंत्री अश्वनी कुमार सिंह, जिला मंत्री सुनील साह, पार्टी की कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, पार्टी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह, कुंदन सिंह, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुमन चौरसिया, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राकेश पासवान, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष वंदना कुमारी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक विक्रम यादव, सन्होली मंडल अध्यक्ष राजीव मोहन, पार्टी के वरिष्ठ साथी सुनील सिंह, दीपक सिन्हा, सुशील गुप्ता, नगर मीडिया प्रभारी रिशु कुमार उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform