नदी में स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के पकरैल पंचायत के लेवा पुल के पास एक 16 वर्षीय किशोर की धार में डूबने से मौत हो गई. मृतक बिन्दटोली निवासी स्व छोपल शर्मा का पुत्र नीतीश कुमार बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार नीतीश अपने दोस्तों के साथ लेवा धार में स्नान करने गया था. स्नान के दौरान वो गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक के पिता छोपल शर्मा की दस साल पहले ही निधन हो गया था. घटना से नीतीश की मां रानी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से किशोर के शव को पानी से बाहर निकाला गया और जानकारी की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही महेशखूंट थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर पकरैल के मुखिया अरूण कुमार, सरपंच प्रमोद सिंह, वार्ड सदस्य श्यामनंदन सिंह आदि ने सीओ गोगरी से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग किया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform