चालक को बंधक बना मसाला लदा ट्रक ही ले उड़े थे बदमाश, चंद घंटों में ही लूटी गई ट्रक बरामद
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर बदमाशों द्वारा ट्रक चालक को बंधक बनाकर मसाला से भरा ट्रक लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर एक लाइन होटल के पास का बताया जा रहा है. हलांकि पुलिस ने घटना के चंद घंटों के अंदर ही लूटी गई ट्रक को बरामद कर लिया है और घायल चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ट्रक चालक पटना जिले के फतुहा का छोटू बताया जाता है. ट्रक चालक छोटू के अनुसार वे ट्रक पर मसाला लोड कर पटना से खगड़िया के लिए चले थे. इसी दौरान रात में मुंगेर रेल ओवर ब्रिज के आगे बदमाशों ने ट्रक रोक लिया और हथियार के बल पर उसे वाहन से उतार खेत में ले गया. जहां उसके मुंह में गमछा ठूंस कर हाथ-पैर बांध दिया गया. साथ ही बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की और फिर ट्रक लेकर फरार हो गया.
बताया जाता है कि घटना के उपरांत काफी मशक्कत से चालक ने मुंह से कपड़ा निकाला और तबतक सुबह भी होने लगी थी. इस कुध लोंगों की नजर उसपर पड़ी और उन्हें पास के सैनिक होटल पर लाया गया. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और जख्मी चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल इलाज भेज दिया गया.
मामले पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटना के संबंध में ट्रक चालक व घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले को गंभीरता से लिया गया और पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के चंद घंटों के बाद ही लूटी गई ट्रक को मुंगेर जिला से बरामद कर लिया. वहीं बताया गया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधकर्मियों की पहचान और उसकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform