Breaking News
1692250946029

पिस्टल व कारतूस के साथ चार धराया, बाइक व मोबाइल जब्त

लाइव खगड़िया : जिले की गोगरी थाना की पुलिस ने बीती रात एक देसी पिस्टल व कारतूस के साथ चार को गिरफ्तार किया है. जिसमें से दो के विरूद्ध गोगरी व पसराहा थाना में एक – एक मामला दर्ज है. मौके से पुलिस ने बाइक व मोबाइल जब्त कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार गोगरी थाना की पुलिस एक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में निकली थी. इसी दौरान शिशवा गांव के पास सड़क पर बाइक के साथ चार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में देखा गया. जो पुलिस की गाड़ी देखते हुए भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्टल, .315 बोर का 5 जिन्दा कारतूस बरामद किया. साथ ही पुलिस ने तीन मोबाइल व बाइक को भी जब्त कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्तों में गोगरी थाना क्षेत्र के शिशवा के नारद यादव, विशाल कुमार व संतोष कुमार एवं फतेहपुर के विशाल कुमार का नाम बताया जाता है. बहरहाल पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपना रही थी. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक लाल बिहारी यादव, मनीष कुमार, राजीव कुमार एवं स.अ.नि. सुभाष यादव सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

Check Also

IMG 20260113 204437 Scaled

खगड़िया के लाल ने दिल्ली के भारत मंडपम में बिखेरी चमक, ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में जिले का नाम किया रोशन

खगड़िया के लाल हर्ष राज ने दिल्ली के भारत मंडपम में बिखेरी चमक, 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में जिले का नाम किया रोशन

error: Content is protected !!