Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर पंचायतों में अनु. जाति के बुजुर्ग व्यक्ति से झण्डोत्तोलन कराएगा जदयू

लाइव खगड़िया : शहर के कचहरी रोड स्थित स्पाइस गार्डेन मिटिंग हॉल में रविवार को जदयू की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी मौजूद थे.

बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास से झण्डोत्तोलन करने, जिले के विभिन्न पंचायत में अनुसूचित जाति के गांव-मुहल्ले में इसी वर्ग के बुजुर्ग व्यक्ति से झण्डोत्तोलन कराने तथा 15 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के मद्देनजर ग्राम संसद और सद्भावना की बात तथा कर्पूरी संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

मौके पर संबोधित करते हुए मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी ने पूर्व के भीम चौपाल कार्यक्रम के सफलता पर जदयू कार्यकर्त्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 15 से 31 अगस्त तक ग्राम संसद और सद्भावना की बात कार्यक्रम को भी सफल बनाने का पार्टी पदाधिकारियों से आह्वान किया. वहीं उन्होंने जदयू के सभी स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आपस में समन्वय स्थापित कर पार्टी संगठन को और भी मजबूत करने पर बल देते हुए फिरकापरस्त ताकतों को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए कमर कसने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार न्याय के साथ सर्वांगीण विकास कर रही है.

इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि जिले के कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी-वफादारी से संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हर कार्यक्रम को सफलीभूत अंजाम दिया है और आगे भी जिले में पार्टी का हर कार्यक्रम ऐतिहासिक रहेगा. साथ ही उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रम की सफलता के लिए विधान सभा प्रभारियों , प्रखण्ड अध्यक्षों एवं सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों को आपस में समन्वय स्थापित कर एक-दूसरे के को सहयोग करने की बातें कही.

बैठक को जदयू के प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, राजनीतिक सलाहकार समिति की सदस्य नीलम वर्मा, प्रदेश महासचिव अमर कुमार सिंह, विरेन्द्र सिंह कुशवाहा, प्रवीण कुमार, पंकज सिंह, कटोरिया विधान सभा प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, विधान सभा के जिला प्रभारियों में जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राजकुमार फोगला, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,क्षराजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य अजय मंडल, प्रखण्ड प्रभारियों में जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, प्रमोद कुमार सिंह, उमेश सिंह पटेल, हीरानन्द सिंह, महासचिव मो फिरदोस आलम, नगर परिषद् गोगरी के प्रभारी जिला महासचिव मो नासीर इकबाल, प्रखण्ड अध्यक्षों में रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, अशोक राय, मायाराम मंडल, अमरेन्द्र सिंह, खगड़िया नगर परिषद् अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल, गोगरी नगर परिषद् अध्यक्ष अमित कुमार, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राका सहाय, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो शहावउद्दीन, खेल एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला सतीश आनंद, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जय कुमार सिन्हा, जिला महासचिव सावन कुमार, गोगरी युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष विनय सिंह रोशन, जयजयराम कुमार, पंकज पासवान आदि ने संबोधित किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन जदयू के जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह ने किया.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!