वाहन से हथियार व कारतूस बरामद, पांच की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार चक्का वाहन में सवार पांच युवकों को गिरफ्तार करते हुए वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही वाहन से हथियार, जिंदा कारतूस, नगदी सहित अन्य समान बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मोरकाही थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की नियत से सोनमनखी के रास्ते सहरसा की ओर जा रहे हैं. सूचना के आधार पर मोरकाही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष महानंद चौधरी, मोरकाही थाना के पुअनि राजीव रंजन, सअनि एसएम अख्तर, चित्रगुप्त थाना के पुअनि चंदन कुमार पुलिस बल के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान एक बीआर 11 पीसी 5936 नंबर की एक्सयूवी को रोक कर जब तलाशी ली गई तो पुलिस ने 2 देसी कट्टा, 1 पिस्टल, 41 जिन्दा गोली, 7 मोबाईल, 2 बिडोलिया, 36 हजार रुपए नगद, 1 एके 47 का मैगजीन एवं एक चाकू बरामद किया. जिसके बाद वाहन को जब्त करते हुए उसमें सवार युवकों को हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान सहरसा जिला के चिड़ैया ओपी क्षेत्र के बेलाही के रौशन कुमार, खगड़िया जिला के नया टोला बलुआही निवासी रंजीत यादव व चुकती के रितेश कुमार अलौली छर्रापट्टी के विजेन्द्र कुमार एवं बेगुसराय जिले के बखरी निवासी केशव इश्वर के रूप में हुई. बहरहाल पुलिस गिरफ्तार युवकों के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.