Breaking News

मरम्मति के बाद NH-31 का पुराना पुल सेवा के लिए तैयार, परिचालन शुरू

लाइव खगड़िया : एनएच-31 के बूढ़ी गंडक पुराने पुल पर गुरूवार की शाम से सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को बूढ़ी गंडक पर नवनिर्मित पुल के स्पैन का स्लैब क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद इस मार्ग पर परिचालन ठप हो गया था. जिसके बाद पुराने पुल से आवागमन आरंभ करने की कवायद शुरू हो गई थी और इस मार्ग पर परिचालन ठप होने के 14 दिनों के बाद एनएच-31 के बूढ़ी गंडक का पुराना पुल सेवा के लिए तैयार कर दिया गया.

इंजीनियर की देख-रेख में पुराने पुल की लिफ्टिंग, बेरिंग बदलने, रेलिंग व गटर की मरम्मति, पीचिंग जैसे मरम्मत कार्यों के पूर्ण होने के बाद पर्यवेक्षण टीम ने पुल का निरीक्षण किया. जिसके उपरांत पुराने पुल पर से परिचालन शुरू करने की हरी झंडी मिल गई. इधर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग को एनएच-31 के पुराने पुल पर यातायात सुचारू करने का निर्देश दिया. जिसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और यहां यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई.

गौरतलब है कि एनएच-31 के बुढ़ी गंडक का नवनिर्मित पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद एनएचएआई के अधिकारी व प्रशासन ने इस पुल पर से सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी. बीते दिनों एनएचएआई की केन्द्रीय टीम ने क्षतिग्रस्त नये पुल की जांच भी की थी और जांच रिपोर्ट के सामने आने का इंतजार है. बहरहाल एक बार फिर पुराने पुल से परिचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन नवनिर्मित पुल के क्षतिग्रस्त होने पर उठते सवाल अब भी अपनी जगह कायम है.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!