Breaking News

विजय सिंह की मौत का रिपोर्ट सामने आने के साथ खुल गया भाजपा का पोल : बबलू मंडल

लाइव खगड़िया : मुंगेर प्रमंडल स्तरीय सांगठनिक समीक्षात्मक बैठक में मुंगेर जाने से पूर्व जदयू कार्यालय में गोगरी कुंडी निवासी मनोज पटेल सहित कई पार्टी पदाधिकारियों को जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने मनोनयन पत्र सौंपा. वहीं बबलू कुमार मंडल ने कहा कि गत 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा नेताओं के प्रतिबंधित क्षेत्र में बल पूर्वक अनाधिकृत प्रवेश करने पर पुलिस बल के द्वारा आंशिक रूप से लाठी चार्ज किया गया था. उस दिन पटना के छज्जु बाग क्षेत्र में जहानाबाद के भाजपा कार्यकर्त्ता विजय सिंह की मौत हृदयरोग के कारण हो गई थी. उनकी मौत के कारण को लाठीचार्ज स्थल से जोड़ते हुए भाजपाइयों ने राजधानी समेत राज्यभर में धरना-प्रदर्शन, पुतला दहन व काला दिवस जैसा नौटंकी किया था. जिसका पटना जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा पीएमसीएच से आये पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, इंक्वेस्ट रिपोर्ट व उनके साथी के बयान आदि सामने आने से भाजपा के नौटंकीबाजों का ढ़ोल का पोल खुल गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे मुद्दों को लेकर बिहार में सामाजिक सौहार्द का माहौल को खराब करते रहा है. लेकिन इस बात को अब आमजन समझ चुके हैं.

मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पटना जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रस्तुत किये गये रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि विजय सिंह की मौत हृदयरोग की जटिलता के कारण हुई है और इस मौत का सबंध डाकबंगला चौराहा की घटना से नहीं पाया गया. ऐसे में भाजपा के शीर्ष नेताओं को बिहार सरकार से क्षमा मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार छात्र, शिक्षक, किसान व महिलाओं सहित सर्वजनों के हितार्थ काम कर रही है और इसमें बाधा उत्पन्न करने वाले कानून के आंख में धूल नहीं झोंक सकते हैं.

इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, उमेश सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, महासचिव अनुज शर्मा, अंगद कुमार, राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!