Breaking News

अलग – अलग स्थानों पर सड़क हादसों में तीन की मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में 24 घंटे में अलग – अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई है. साथ ही तीन लोगों के घायल होने की भी खबर है. सोमवार को खगड़िया – अलौली पथ पर टेंपो और बाईक की टक्कर में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई. जबकि मृतक के दो रिश्तेदार घायल बताया जा रहा है. मृतक की पहचान जिले के सदर प्रखंड के मथुरापुर निवासी सरोज दास के पुत्र 16 वर्षीय इशांत कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायलों में मृतक के रिश्तेदार मुंगेर जिले के मासूमगंज निवासी रत्नेश कुमार एवं भागलपुर जिले के कमर गांव निवासी अविनाश कुमार बताया जाता है. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से एक घायल को बेहतर इलाज के लिए चिकत्सकों ने रेफर कर दिया है.

दूसरी तरफ रविवार की शाम जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बाईक व ऑटो की टक्कर में बाइक सवार एक पुलिस कर्मी सहित एक अन्य की मौत हो गई. घटना में एक अन्य के घायल होने की भी खबर है. घटना पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर इंडियन पेट्रोल पंप के पास का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान नवगछिया पुलिस जिला के डिमहा गांव निवासी 25 वर्षीय आयुष कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि आयुष बिहार पुलिस के जवान थे और पटना में कार्यरत थे. जबकि मृतकों में दूसरे की पहचान मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी 28 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है. हादसे में जिले के गोगरी प्रखंड के सर्किल नंबर एक के छोटी मैरा गांव निवासी 19 वर्षीय आजाद राज घायल हुए हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

घायल आजाद राज ने बताया कि वे नवगछिया में लेब टेक्नीशियन हैं और पटना से आये आयुष सहित एक अन्य दोस्त मुकेश के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से नवगछिया जा रहे थे. आयुष ही बाईक चला रहा था. इसी दौरान पसराहा पेट्रोल पंप के समीप बाईक की ऑटो से टक्कर हो गयी. इधर घटना पर पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है और हादसे में दो की मौत हुई है. जबकि घायल एक का इलाज चल रहा है.

Check Also

दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

error: Content is protected !!