20 सूत्री प्रभारी मंत्री का जदयू नेताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
लाइव खगड़िया : बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री व खगड़िया के 20 सूत्री प्रभारी मंत्री मदन सहनी का जिले के अतिथि गृह में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जदयू नेताओं ने भव्य स्वागत किया. वहीं उन्हें अंग वस्त्र व बुके भेंट किया गया एवं फूल-मालाओं से स्वागत किय गया. जबकि जिला पुलिस प्रशासन की ओर से मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
बताया जाता है कि मंत्री शमदन सहनी एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने रविवार को मुंगेर जिला के हरिणमार दियारा जाने के क्रम में कुछ देर के लिए खगड़िया जिला अतिथि गृह में रूके थे. मंत्री के साथ जदयू के प्रदेश महासचिव पप्पू निषाद भी थे.
मंत्री मदन सहनी के स्वागत के दौरान जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, जदयू की पूर्व प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, उमेश सिंह पटेल, मो जियाउल हक, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, सेवा दल के निवर्तमान जिला अध्यक्ष पंकज चौधरी, मनोज निषाद, अरविन्द निषाद, मो रियाजूल हक, जदयू नेत्री ममता जयसवाल, पूर्णिमा देवी, सावन आनंद, राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे.