अग्निपीड़ितों के लिए मसीहा बन केंजरी पहुंचे पप्पू यादव
लाइव खगड़िया : जिला के बेलदौर प्रखंड के केंजरी गांव में हुए भीषण अग्निकांड के बाद जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ितों का दर्द बांटने शनिवार की शाम घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामाग्री का वितरण किया. साथ ही उनकी पहल पर पीड़ित परिवार के भोजन के लिए भंडारा की शुरुआत भी की गई. इसके पूर्व पप्पू यादव पीड़ित परिवारों और अग्निपीड़ित परिवार की स्थिति को देखकर तुरंत गांव में जेनरेटर और भोजन की व्यावस्था के लिए पचास हजार रुपया देकर सहयोग किया.
इस दौरान एक अग्निपीड़ित की बेटी की शादी तय रहने एवं अग्निकांड में उनका सब कुछ जल कर राख हो जाने की जानकारी पप्पू यादव को मिली तो उन्होंने उस परिवार को तुरंत दस हजार रुपए आर्थिक मदद कर शादी के समय पचास हजार रुपया सहयोग करने का आश्वासन दिया.
अग्निपीड़ित परिवार से मिलने के पश्चात पप्पू यादव ने मीडिया से कहा कि केंजरी गांव के अग्निपीड़ित परिवार की सारी कमाई अग्निकांड में जल कर राख हो गया और अग्निपीड़ित परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. सरकार की तरफ से मात्र ग्यारह हजार रुपए देकर इन सभी को अपने हाल पर छोड़ देना अनुचित है. वहीं उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में तत्काल सभी अग्निपीड़ित परिवार की जिंदगी बचाना आवश्यक है और सरकार और जिला प्रसाशन को टेंट लगा अग्निपीड़ित परिवार को रहने और खाने की समुचित व्यावस्था किया जाना चाहिए था. साथ ही उन्होंने बताया कि अग्निपीड़ित परिवार की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पार्टी की तरफ से भोजन की व्यास्था किया गया है, जो स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेगा. पीड़ित परिवार को तिरपाल भी उपलब्ध कराया गया है और जल्द हीं सभी पीड़ित परिवार को दो साड़ी, दो लूंगी और बर्तन उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इस अवसर पर जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव, जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश यादव, युवा परिषद के प्रधान महासचिव ग्रीस रंजन, युवा शक्ति के प्रधान महासचिव सह पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव, नल जल ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर सुमन, झलेन्द्र कुमार, विभूति कुमार, नंदलाल कुमार, मो.जुनेद आशिफ, मो.जावेद आदि उपस्थित थे.