रिश्तों के बीच खूनी खेल, एक-एक कर ली चार की जान और फिर खुद लटक गया फंदे से
लाइव खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र से पत्नी सहित तीन बेटियों की हत्या के बाद खुद आत्महत्या कर लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले में एक बार फिर रिश्ते तार-तार हुए हैं और रिश्तों के बीच खूनी खेल खेला गया है. घटना बीती रात की एकनिया गांव की है. बुधवार की सुबह मामले का खुलासा होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच कर तहकीकात किया.
बताया जाता है कि मुन्ना यादव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक हत्याकांड का अभियुक्त था और फरार चल रहा था. इस बीच कभी-कभी वह घर आता था. मंगलवार की रात भी करीब 1.30 बजे वह घर पहुंचा और किसी बात को लेकर उनकी पत्नी से बहस हो गया. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी पूजा देवी और तीन बेटियों की एक – एक कर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. जबकि घटना के दौरान वहां से भागकर उनके दो बेटे ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
रिश्तों के खूनी खेल का शिकार 18 वर्षीय सुमन कुमारी, 16 वर्षीय अंचल कुमारी, 15 वर्षीय रोशनी कुमारी सहित उनकी मां 32 वर्षीय पूजा देवी बनीं हैं. जबकि महिला के पति व बच्चियों के पिता 40 वर्षीय मुन्ना यादव की लाश पेड़ से लटकी मिली है.
मामले पर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि घटना के दौरान भागकर अपनी जान बचाने वाले दोनों छोटे-छोटे लड़के घटना के प्रत्यक्षदर्शी गवाह हैं. घटनास्थल से मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जबकि एफएसएल टीम को अग्रिम अनुसंधान में सहायता के लिए बुलाया गया है.