सैंपल भेजा जा रहा लैब, गड़बड़ी करने वाला एक भी बच नहीं पायेगा : विधायक
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : “मुख्यमंत्री ने मामले पर खुद संज्ञान लिया है और गड़बड़ी करने वाला एक भी व्यक्ति बच नहीं पायेगा. चाहे वह पुल निगम का पदाधिकारी हो या फिर निर्माण कंपनी का, हर एक मामले की बारीकी से जांच होगी. इस क्रम में जमींदोज हुए स्ट्रक्चर के अलग – अलग हिस्से की सैंपल को इकट्ठा कर उसे लैब में भेजा जा रहा है. आखिर किसी की गलती रही और एक बड़ी चूक हुई है, जिसके कारण ही इतना बड़ा हादसा हुआ”.
यह बातें सोमवार को निर्माणाधीन अगुआनी – सुल्तानगंज पुल के ध्वस्त हुए हिस्से का जायजा लेने पहुंचे स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार ने कही. विधायक ने 1 घंटा से अधिक समय तक वहां रहे और चल रहा मलबा हटाने के कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान वहां मौजूद बिहार पुल निगम के अभियंता शशि कुमार एवं सहायक अभियंता पमित कुमार से विधायक ने अहम जानकारी लिया और मलबे के रूप में निकल रहे कंक्रीट को उचित स्थान पर डंफिंग करने की सलाह दी. वहीं विधायक ने मलबा हटाने के दौरान कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया.
मौके पर विधायक ने कहा कि विपक्षी पार्टियां लोगों के बीच पैसे की बर्बादी का झूठा प्रचार कर रही है, जो कि बिल्कुल ही गलत है. इस योजना में बिहार सरकार का अतिरिक्त राशि खर्च नहीं होगा और सारा खर्च का वहन निर्माण कंपनी ही करेगी. मलबा हटने एवं जांच का काम पूरा होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा और इस पुल परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा आवश्यक कदम उठाया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि डॉल्फिन वेधशाला के साथ-साथ अगुआनी में गेस्ट हाउस का निर्माण भी प्रस्तावित है. यह कार्य हर हाल में जल्द पूरा होगा.
विधायक ने घटना के दौरान लापता हुए गार्ड विभाष यादव के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की और लापता गार्ड के घर जाकर उनके परिजनों से मिले. मौके पर विधायक ने पीड़ित परिवार को 25 हजार की राशि से आर्थिक मदद किया और कहा कि निर्माण कंपनी की ओर से भी मुआवजे की राशि जल्द दी जाएगी. साथ हि सरकार के द्वारा आपदा के तहत मिलने वाले राशि के भुगतान की प्रक्रिया भी चल रही है और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी होते ही पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा भी दिया जाएगा. जिसको लेकर सभी अधिकारियों से बात हो गई है.
मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, माधवपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, गौतम सिंह, साकेत कुमार, मिथिलेश कुमार, पंकज कुमार, शंभू यादव, मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू कुमार, रवि कुमार, माधवपुर के मुखिया आशुतोष कुमार उर्फ बंटू सिंह, मधुकर कुमार, राहुल राज, श्रीनिवास चौधरी, नागमणि चौधरी, राकेश रंजन सिंह आदि उपस्थित थे.