Breaking News

लालू यादव के जन्मदिन को राजद ने मनाया सामाजिक न्याय व सद्भावना दिवस के रूप में

लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 76वें जन्मदिन को राजद कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय एवं सदभावना दिवस के रुप में मनाया. इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति सह राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा जिले के सदर प्रखंड के भदास उत्तरी पंचायत के महादलित टोला मटीयरवा बड़हरा में गरीब, दलित व महादलित परिवार के 500 से भी अधिक लोगोध को दही-चूड़ा खिलाया. वहीं लालू प्रसाद यादव के लम्बी उम्र एवं स्वस्थ रहने की कामना की गई.

मौके पर पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि गरीबो के मसीहा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस क्रम में लालू प्रसाद यादव का प्रिय भोजन दही-चूड़ा महादलित परिवार को खिलाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव के 76वें जन्मदिन के अवसर पर जिले के सभी प्रखंड में गरीबों को भोजन कराया गया. राजद युवा के जिलाध्यक्ष उदय यादव के द्वारा गोगरी प्रखंड के सपहा गांव के दास टोला में 200 से अधिक परिवार को चावल, दाल और सब्जी खिलाया गया. सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया ने रसौंक पंचायत के गांधी फील्ड टोला में गरीब लोगों को चूड़ा-दही और सब्जी खिलाया. गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव के द्वारा काजीचक सरस्वती स्थान में 100 गरीब लोगों को आम व चूड़ा खिलाया गया. चौथम प्रखंड के सोनवर्षा गांव स्थित सार्वजनिक काली मंदिर परिसर में राजद के वरिष्ठ नेता ब्रम्हदेव सहनी के द्वारा 500 से अधिक परिवार को चावल, दाल व सब्जी खिलाया गया. वहीं एक सभा का भी आयोजन किया गया और लालू प्रसाद यादव के द्वारा गरीबों, पिछड़ों व शोषितों के लिए किये गये काम के बारे में लोगों को बताया गया. सभा की अध्यक्षता पूर्वी बोरने पंचायत की मुखिया काजल कुमारी और संचालन समाजसेवी बबलू कुमार ने किया.

लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद सह मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद चंद्रशेखर कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय यादव, नगर पार्षद सह जिला सचिव पप्पू यादव, कोषाध्यक्ष आमिर खान, युवा राजद के नगर अध्यक्ष विक्की आर्या, राजद नेता लड्डू रजक, रामानंद सिंह, रामनरायन राम, मो यजदानी, छात्र राजद नेता रौशन कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!