लापता गार्ड की तलाश के प्रति कंपनी उदासीन, डिप्टी सीएम को कराएंगे अवगत : मनोहर यादव
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुआनी – सुल्तानगंज गंगा घाट के बीच निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना के बाद लापता विभाष यादव के परिजनों का धरना जारी है. इधर गुरुवार को दुर्घटना के बाद की स्थिति का जायजा लेने राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर यादव भी अगुवानी घाट पहुंचे. वहीं उन्होंने धरना पर बैठे विभाष यादव के परिजनों को आश्वासन दिया कि लापता हुए पुलकर्मी की तलाश को तेज करने के लिये प्रशासन पर दबाव बनाया जायेगा.
मौके पर मनोहर यादव ने मीडिया से कहा कि पुल निर्माण में गुणवत्ता की कमी की उच्च स्तरीय जांच का आदेश हो चुका है. दुर्घटना ने निर्माण कंपनी एस पी सिंगला का अमानवीय चेहरा उजागर कर दिया है. ऐसे कई कारण मौजूद हैं जिससे यह संभावना पुष्ट हो रही है कि दुर्घटना से पूर्व कंपनी के अधिकारियों को ऐसी अनहोनी की आशंका महसूस हो रही थी और कंपनी ने घटना से पहले ही अपना कीमती सामान वहां से हटा लिया था और अब घटना घटित होने के बाद भी वे अपना सामान निकाल रहे हैं. लेकिन लापता गार्ड की तलाश के प्रति कंपनी की उदासीनता दिख रही है. इन सभी बातों से बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अवगत कराया जायेगा. साथ ही लापता की तलाश तथा उनके परिजनों को पर्याप्त मुआवजा को लेकर भी उन्हें अवगत कराया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि लापता विभाष यादव के परिजनों के इस दुख की घड़ी में राजद परिवार उनके साथ है.
मौके पर जिप सदस्य जयप्रकाश यादव, राजेश मंडल, सीपीएम के नेता हरेराम चौधरी, राजद प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, गौरव यादव, प्रकाश यादव, सीपीआई के अंचल मंत्री कैलाश पासवान, प्रमोद यादव, नारद यादव, नवीन यादव, विलास यादव आदि मौजूद थे.