Breaking News

विधायक ने किया विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने रविवार को परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस क्रम में बैसा से भौरकाठ, पसरहा रेलवे स्टेशन से महद्दीपुर, पसरहा पंचायत के सोंडीहा ग्राम जाने वाली मुख्य सड़क का शिलान्यास विधायक के द्वारा किया गया.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि परबत्ता विधान सभा अब पूरी तरह विकसित हो जाएगा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में हो रही विकास एवं निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में सभी वर्गों के लिए कार्य किये जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कालेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई कॉलेज की स्थापना परबत्ता विधान सभा क्षेत्र में हो गया है. कोरोना काल में भी परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास और निर्माण कार्य सरकार के द्वारा किया गया है. जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा है.

मौके पर जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, मिथिलेश कुमार, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा, जदयू नेता सुबोध साह, सौढ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, राहुल राज, ध्रुव कुमार शर्मा, मणिभूषण राय, राहुल कुशवाहा, राकेश सिंह कुशवाहा, मुन्ना गुप्ता, विजय कलाकार, गौरव चौधरी , अनिल यादव, श्रीनिवास चौधरी आदि उपस्थित थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!