महेशलेट मोड़-जीएन बांध सड़क का होगा कायाकल्प, विधायक ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : “जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत महेशलेट मोड़ से कुल्हड़िया गांव होते हुए सलारपुर चौक जीएन बांध को जोड़ने वाली सड़क का जल्द ही कायाकल्प हो जाएगा. उक्त सड़क अन्य कई गांव को भी जोड़ती है और हजारों की आबादी इससे लाभान्वित होते हैं. इस सड़क के माध्यम से कुल्हड़िया, सलारपुर, भरसो, बिशौनी, खजरैठा, मथुरापुर, अकहा, भरतखंड, कोलवारा एवं दूधैला गांव के लोग प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचते हैं. आमजन के साथ-साथ किसान भी इस सड़क से लाभान्वित होंगे.”
उक्त बातें स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार ने सड़क निर्माण का शिलान्यास करते हुए सलारपुर चौक पर एक सभा के दौरान कहीं. वहीं उपस्थित लोगों ने विधायक का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद जीएन बांध बिशौनी गांव होते हुए गंगा किनारे तक जाने वाली सड़क एवं छोटी लगार में भी एक सड़क का उद्घाटन किया गया.
मौके पर तेमथा करारी पंचायत के मुखिया राजीव चौधरी, कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, मिथिलेश कुमार, मणिभूषण राय, ध्रुव कुमार शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, राहुल राज, राकेश सिंह, साकेत कुमार, बिट्टू कुमार, श्रीनिवास चौधरी, राजेश यादव, अनिल यादव, शंभू यादव, नरेश यादव, नईम उद्दीन, मनोज यादव, सुभाष यादव, सौरभ कुमार, सिंधु मिश्र, बिट्टू मिश्र, राजीव झा, निलेश पासवान, मनोरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.
अपनी यात्रा के दौरान विधायक कुल्हडिया निवासी दिवंगत डॉ उपेन्द्र प्रसाद तिवारी के आवास पर भी पहुंचे और शोक-संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दिया. वहीं दिवंगत डॉ के पुत्र महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी राज तिलक रौशन ने अपनी स्वरचित दो पुस्तक उन्हें उपहार स्वरूप भेंट किया.