Breaking News

गर्मी व लू के मद्देनजर बदली स्कूलों की टाइमिंग, डीएम ने किया आदेश जारी

लाइव खगड़िया : जिले में हीट वेव की स्थिति है और आसमान से आग बरस रहे हैं. इधर बुधवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने हीट स्ट्रोक को देखते हुए जिले के सभी विद्यालयों, प्री-स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में पूर्वाह्न 10:45 बजे के बाद से सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में विद्यालय प्रबंधन को अपने शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है. यह आदेश 19 अप्रैल के प्रभाव से लागू किया गया है.

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस को जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में इस आदेन का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों सहित सभी थानाध्यक्षों को भी उपरोक्त आदेश के अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!