महिला कॉलेज में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की पढ़ाई शुरू करने की उठी मांग
लाइव खगड़िया : कोशी महाविद्यालय छात्र संघ एवं छात्र राजद का प्रतिनिधि ने महिला कॉलेज में संकाय विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की 12वीं तक की पढ़ाई को लेकर मंगलवार को महिला कॉलेज को आवेदन सौंपा. वहीं कोशी महाविद्यालय छात्र संघ के नेता निखिल कुमार ने कहा कि महिला कॉलेज जिले में छात्राओं का एक मात्र कॉलेज है, जहां स्थापना के पश्चात आज तक केवल कला विषयों में ही 12वीं और स्नातक की पढ़ाई होती आ रही है. महिला कॉलेज में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में 12वीं तक की पढ़ाई नहीं होने से कई छात्राएं नामांकन से हर साल वंचित रह जाती हैं. वहीं बताया गया कि इस मुद्दे से जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा मंत्री को भी आवेदन के माध्यम से अवगत कराया जायेगा.
इस अवसर पर छात्र नेताओं ने बताया कि विज्ञान एवं वाणिज्य में 12वीं तक की पढ़ाई शुरू हो जाने के पश्चात पुनः स्नातक तक की पढ़ाई की शुरुआत के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय के समक्ष मांग रखा जायेगा. वहीं छात्र राजद नेता प्रिंस कुमार एवं छात्र नेता सूरज कुमार ने बताया कि विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में 12वीं तक की पढ़ाई शुरू हो जाने से जिले भर के छात्राओं को लाभ मिलेगा. साथ ही कहा गया कि विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में 12वीं तक की पढ़ाई यदि महिला कॉलेज में शुरुआत नहीं किया गया तो जिले के छात्राओं के हित में चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर छात्र राजद नेता जीतेंद्र कुमार, अंकित कुमार, मो आशिफ आलम आदि मौजूद थे.