शराब के साथ बेटे की गिरफ्तारी को सह न सका पिता, सदमे से हुई मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : शराब के अवैध कारोबार में लिप्त एक युवक को अपने धंधे की वजह से पिता को खोना पड़ा है. आज वो कानून की गिरफ्त में है. स्थिति यह बन आई थी कि उन्हें अपने पिता की अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गुहार लगानी पड़ी और आखिरकार कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद वो अपने पिता का अंतिम संस्कार कर सका.
दरअसल जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बदलाघाट के ब्रमही गांव निवासी 40 वर्षीय रंजीत ठाकुर को शनिवार की रात उत्पाद विभाग की टीम ने 500 एमएल देसी शराब के साथ पकड़ लिया था. इधर अपने इकलौते पुत्र को शराब के साथ पकड़े जाने की खबर जैसी ही पिता रामस्वरूप ठाकुर मिली कि उन्हें गहरा सदमा लगा. बताया जाता है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार के लोग शव को लेकर उत्पाद विभाग कार्यालय पहुंच गये और बेटे को अपने पिता की दाह संस्कार के लिए छोड़े जाने की मांग करने लगे. आखिरकार मामला उत्पाद विभाग के विशेष न्यायालय तक पहुंचा और कोर्ट ने अभियुक्त को पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद न्यायालय में पेश करने का आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त को अपने पिता के दाह संस्कार में शामिल होने की अनुमति मिली. इस करीब चार घंटे तक उत्पाद विभाग के कार्यालय के बाहर गहमागहमी का माहौल बना रहा.
मामले पर उत्पाद अधीक्षक विकेस कुमार ने बताया कि बीती रात रंजीत ठाकुर को देसी शराब के साथ पकड़ा गया था. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी. इस बीच अभियुक्त के पिता की मौत की खबर देते हुए परिजन दाह संस्कार में अभियुक्त को शामिल कराने की मांग करने लगे. ऐसे में न्यायालय से अनुमति प्राप्त किया गया और फिर पुलिस अभिरक्षा में उसे दाह संस्कार में शामिल होने के लिए भेजा गया है.