Breaking News

स्थानांतरण आदेश का अनुपालन नहीं करने पर शिक्षिका निलंबित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : स्थानांतरण को लेकर जारी आदेश का अनुपालन नहीं करना एक शिक्षिका को महंगा पड़ गया है और नियोजन इकाई के सचिव ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका को निलंबित कर दिया है. साथ निलंबन की अवधि में उक्त शिक्षिका को परबत्ता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. ताकि शिक्षिका को जीवन यापन हेतु भत्ता का भुगतान किया जा सके.

मिली जानकारी के मुताबिक परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नियोजन इकाई के तत्कालीन सचिव अखिलेश कुमार ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी का स्थानांतरण बीते वर्ष 27 अप्रैल को मध्य विद्यालय नयागांव गोढियासी कर दिया था. लेकिन उक्त आदेश का अनुपालन संबंधित शिक्षिका के द्वारा अब तक नहीं किया गया. हालांकि पुनः इसकी जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा गया था और 14 सितंबर 2022 को सौपे गए जांच प्रतिवेदन के आधार पर स्पष्ट हुआ कि शिक्षिका ने स्थानांतरित विद्यालय में योगदान नहीं किया है. जांच प्रतिवेदन के आलोक में 20 सितंबर से उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश शिक्षा पदाधिकारी परबत्ता को दिया गया था. बताया जाता है कि इस संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. लेकिन जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में उन्हें अंतिम मौका देते हुए 14 फरवरी 2023 को एक बार फिर स्पष्टीकरण पूछा गया. लेकिन शिक्षिका के द्वारा ना तो इसका जवाब दिया गया ना स्थानांतरित विद्यालय में योगदान ही किया गया.

इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 452 दिनांक 28 फरवरी 2023 के द्वारा प्राप्त निलंबन के आदेश एवं उपरोक्त सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल को प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक के बाद निर्णय लेते हुए उक्त शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया. प्रखंड शिक्षक नियोजन की बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षक नियोजन सचिव आशीष कुमार झा, बीईईओ रेनू कुमारी, प्रमुख रीता कुमारी, समिति सदस्य लक्ष्मी देवी, आदि उपस्थित थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!