पुराने रंग में रणवीर, मिशन 2024 के लिए ठोंकी ताल, कृष्णा होगीं उम्मीदवार
लाइव खगड़िया : चर्चित पूर्व विधायक रणवीर यादव के राजनीति का अपना एक अलग अंदाज रहा है और जेल से बाहर निकलने के बाद एक बार फिर वे अपने पुराने रंग में दिखे हैं. एक वह दौर भी रहा था जब राजनीतिक गलियारें में ऐसी चर्चाएं होती थी कि वे अपनों के लिए चुनावी टिकट मांगते नहीं, बल्कि पार्टियां उन्हें टिकट ऑफर करती है. वैसे भी चुनाव में हर दल की चाहत एक मजबूत उम्मीदवार देने की होती है और आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी कृष्णा कुमारी यादव के लिए पूर्व विधायक रणवीर यादव ने इस बार सभी राजनीतिक विकल्पों को खोलकर रखा है. उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कृष्णा कुमारी यादव राजद से टिकट की रेस में आगे थी. लेकिन महागठबंधन के घटक दलों के बीच खगड़िया लोकसभा की सीट वीआईपी कोटे में चली गई थी और महागठबंधन के उम्मीदवार मुकेश सहनी को एक बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.
इधर पूर्व विधायक रणवीर यादव ने शनिवार को जिला परिषद् अध्यक्ष के आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर भविष्य के चुनावी राजनीति के कई संकेत दे दी है. वहीं उन्होंने कहा कि उनके पास काफी संख्या में सायलेंट वोटर हैं और जो भी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी यादव के लिए टिकट सुरक्षित करेगी, वे उसके साथ होंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव 2014 के लोकसभा चुनाव में राजद की टिकट पर चुनाव लड़ी थी और जबरदस्त टक्कर देते हुए कम मतों के अंतर से द्वितीय स्थान पर रहीं थीं. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन ने वीआईपी के मुकेश सहनी को टिकट दिया और तीन लाख से अधिक मतों से चुनाव हार गये. मौके पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि 2024 में खगड़िया लोकसभा सीट से जिला परिषद् अध्यक्ष सह जिप अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव चुनाव लड़ेगीं. लेकिन उनकी उम्मीदवारी किस पार्टी से होगी, इसे अभी तय किया जाना है.
इस अवसर पर पूर्व विधायक रणवीर यादव ने कहा कि वे लगातार गरीबों, नि:सहायों, पीड़ितों की सेवा व सहायता करने के लिए सदैव तत्पर रहे हैं. विगत छः वर्षों से अधिक समय से जेल में रहने के बावजूद भी उनका परिवार लगातार जनसेवा में लगा रहा और शायद यह ही वजह है कि आज उनके पास काफी संख्या में समर्थक हैं, जो किसी पार्टी के लिए नहीं अपितु उनके लिए वोट करने का मन रखते हैं और यह ही उनकी राजनीतिक ताकत है.
मौके पर जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, जदयू नेता अशोक सिंह, पूर्व प्रमुख बलवीर चांद, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष विनय कुमार बरूण, पूर्व जिला पार्षद् योगेन्द्र सिंह, मिथलेश यादव, मनीष यादव, मोहम्मद बली, इंजीनियर क्याम उद्दीन, पप्पू पोद्दार, धीरेन्द्र यादव, अर्जुन जैन, अमित कुमार प्रिंस सहित उनके कई अन्य समर्थक उपस्थित थे.