जयंती की पूर्व संध्या पर याद किये गए बाबा साहब
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के हटिया बाजार में गुरूवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अंबेडकर विचार मंच परबत्ता के द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर रामदेव दास, पूर्व मुखिया दयानंद दास, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजू राजहंस, पूर्व सरपंच ज्योतिंद्र साह, गरीब दास, अभय दास, रोहित कुमार, मुकेश दास, विनय कुमार, मनोज दास, अंजय दास, मकसुद आलम आदि ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के चैल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित किया. जिसके बाद परबत्ता हटिया से प्रखंड मुख्यालय तक केंडल मार्च निकाला गया.
वहीं बताया गया कि शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर सुबह रात बजे सिराजपुर गांव से गाजे बाजे के साथ जूलूस निकाला जाएगा. जो करना चौक पहुंचकर प्रखंड मुख्यालय में स्थापित डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सिराजपुर में आयोजित एक सभा समारोह में तब्दील हो जाएगा. वहीं संबोधन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform