Breaking News

2024 में खगड़िया लोकसभा सीट पर लोजपा (रा) देगी उम्मीदवार : शिवराज

लाइव खगड़िया : लोजपा (रा) के बलुआही स्थित जिला कार्यालय में सोमवार को जिला एवं प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने किया. मौके पर उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों को अपने-अपने पंचायत के अध्यक्ष एवं बूथ कमेटी तैयार करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गृह जिला होने के नाते खगड़िया लोकसभा की सीट लोजपा के कब्जे में सब दिन रही है और 2024 में भी खगड़िया लोकसभा सीट से लोजपा (रा) अपना उम्मीदवार उतारेगी और अपार बहुमत से चुनाव में जीत हासिल करेगी.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पार्टी के प्रदेश सचिव रंजन सिंह ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रेरित होकर युवा व छात्रों सहित आम अवाम का झुकाव पार्टी की तरफ है. ऐसे में माना जा सकता है कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के हाथ में बिहार सौंपने को जनता तैयार है. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को लेकर बिहार के जनता लगातार चिराग पासवान के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है.

बैठक में रंजीत पासवान ने पार्टी की सदस्यता ली और उन्हें जिला महासचिव मनोनीत किया गया. मौके पर लोजपा (रा) के चौथम प्रखंड अध्यक्ष मंटू पासवान, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, मानसी प्रखंड अध्यक्ष आकाश पासवान, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान, जिला महासचिव रविंद्र पासवान, बेलदौर प्रखंड उपाध्यक्ष संजय पासवान आदि उपस्थित थे.

Check Also

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

लोगों को बच्चों के भविष्य के लिए करना चाहिए वोट : प्रशांत किशोर

error: Content is protected !!